संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) भी बीजेपी पर हमलावर है और बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेता धरने पर बैठ गए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर हमारे आदर्श हैं. उनका अपमान किया गया. अंबेडकर हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं. बीजेपी अंबडेकर के खिलाफ है.