Allu Arjun Viral Video: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले ने पूरे देश में चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि अब एक्टर पुलिस हिरासत से निकलकर घर लौट आए हैं. वहीं अल्लू के फैन्स उनकी घर वापसी पर खासे खुश दिखाई दिए. अल्लू अर्जुन घर लौटे तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. इस पल के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अल्लू अर्जुन का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम
अल्लू अर्जुन का एक करीब तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कल ही जमानत मिल गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें कल की रात लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी.
VIDEO | Telangana: Tollywood actor Allu Arjun (@alluarjun) reunites with his family after spending a day in jail. The family welcomes him as he arrives at his residence in Jubilee Hills, Hyderabad.#AlluArjun #Pushpa2 pic.twitter.com/UDCjoyE9nb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
एक्टर ने घर पहुंचते ही बच्चों को किया हग
वहीं जेल से निकलने के बाद अल्लू अर्जुन जब अपने घर पहुंचे तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन जब घर पहुंचे तो पूरा परिवार बेसब्री से उनका इंतजार करता दिख रहा है. जैसे ही अल्लू गाड़ी से उतरकर घर की तरफ जाते हैं तो उनका बेटा दौड़कर आता है और उन्हें गले से लगा लेता है.
She missed him for only 12 hours and look how she is crying now.
Just imagine the pain of the family of that deceased lady. She lost her life and her son is battling for life. 💔#AlluArjun should hold responsibility and take care of the family in every way possible.💫 pic.twitter.com/UULEja7UXA
— Sarthak 🚬 (@professauras) December 14, 2024
एक्टर से मिलकर खूब रोईं पत्नी स्नेहा
इस वीडियो में अल्लू की बेटी और उनकी पत्नी उन्हें बड़े ही प्यार से इमोशनल होकर निहारती दिख रही हैं. बेटे के बाद उनकी बेटी अपने पापा को प्यार से गले लगा लेती है. इसके बाद उनकी पत्नी अल्लू अर्जुन को बेहद प्यार से हग कर लेती हैं.इस दौरान वो रोते हुए भी नजर आई. फिर अल्लू एक एक करके पूरी फैमिली से मिलते हैं.
मां ने उतारी अल्लू अर्जुन की नजर
इसके बाद अल्लू अर्जुन की दादी उनकी बेहद प्यार से नजर उतारती हैं. अल्लू अर्जुन भी उनसे मिलकर काफी भावुक दिखते हैं. इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंख नम हो रही है. अल्लू इसके बाद फैन्स को वेव करके शुक्रिया अदा करते हैं और फैमिली के साथ घर के अंदर चले जाते हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ इसी मामले में केस दर्ज किया था और उनको गिरफ्तार कर लिया गया था.