Abhishek Bachchan संग निम्रत के लिंकअप की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा लेटर वायरल, एक्ट्रेस के घर भेजे थे फूल

0
23
Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan संग निम्रत के लिंकअप की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा लेटर वायरल, एक्ट्रेस के घर भेजे थे फूल

Amitabh Bachchan Praising Nimrat Kaur: अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर लंबे समय से खबरों में बने हैं. दोनों के लिंकअप की अफवाहें चर्चा में हैं. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन का एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में वो निम्रत कौर की तारीफ करते दिखें. उन्होंने फिल्म दसवीं में निम्रत कौर की परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

लेटर में अमिताभ  ने लिखा था ये
अमिताभ बच्चन ने तारीफ करते हुए लिखा- हमारी मुश्किल से ही बातचीत या मीटिंग हुई होगी. YRF के इवेंट पिछली बार शायद एक एड के लिए कॉम्प्लिमेंट दिया था. लेकिन दसवीं में आपका काम बहुत शानदार है…बारीकियां, जेस्चर, सबकुछ. मेरी तरफ से बहुत बधाई और काम के लिए सराहना.

निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर ये लेटर शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- 18 साल पहले जब मैं मुंबई आई थी तो ये कल्पना करना कि किसी दिन अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे. हमारी मुलाकात को याद करेंगे और मेरे एड के लिए मेरी तारीफ करेंगे. और फिर कुछ समय बाद फूल भेजेंगे और एक नोट लिखेंगे. ये लिए किसी सपने से कम नहीं है.

 

बता दें कि पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी शादी में मनमुटाव को लेकर काफी खबरों में हैं. ऐसी भी खबरें आईं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस पर अभी तक चुप्पी बनाई हुई है. अभिषेक ने एक बार सिर्फ अंगूठी दिखाते हुए इतना कहा था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं.

हालांकि, फिर ये अफवाह आई कि अभिषेक और निम्रत के बीच अफेयर की वजह से ऐश्वर्या संग शादी में दिक्कतें आई हैं. अभिषेक और निम्रत ने दसवीं में साथ काम किया था. उन्होंने लिंकअप की खबरों को लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here