रेखा रानी नें किया छठ घाटों पर पहुंच इंतजामों का निरीक्षण
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : छठ महापर्व के अवसर पर भजनपुरा वार्ड घोंडा विधानसभा में पाँचवा पुस्ता पर छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है. आज भजनपुरा की निगम पार्षद रेखा रानी, बिजेन्द्र प्रधान, वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर, आम आदमी पार्टी युवा नेता दीपक कुमार और छठ समिति के सदस्यों के साथ घाटों पर पहुंचकर वहां किए जा रहे इंतजाम का निरीक्षण किया. छठ समिति के सदस्य गोपाल झा, संतोष झा आदि भी साथ रहे। रेखा रानी ने बताया कि इस बार आठ घाट बनाए गए है. दिल्ली सरकार का बेहतरीन आयोजन के लिए और विशेष रूप से छठ पर्व पर अवकाश की घोषित किया गया है उसके लिए हमारी तरफ से और सभी पूर्वांचल वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का धन्यवाद किया |
यहां जेसीबी मशीन लगाकर मैदान को साफ और समतल करवाया गया. और रेखा रानी ने यहां मैदान मे उडती धूल को देखते हुए नगर निगम का टैंकर मंगवा कर पानी का छिड़काव कराया गया |
छठ पर्व पर हजारो लोग यहां एकत्रित होकर पूजन करते है. दिल्ली सरकार द्वारा इस बार यहां आठ घाट बनाए गए है. टैंट, लाइट्स आदि लगाए जाएंगे.जल बोर्ड विभाग द्वारा यहां इन गड्ढों में टैंकर से पानी भरा जाएगा. लोगों के ठहरने आदि की अच्छी व्यवस्था की जा रही है |