Baahubali 3 Confirmed! प्रभास की ‘बाहुबली 3’ पर शुरू हुआ काम! टूटेंगे ये 3 बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, आमिर खान रह जाएंगे कोसों पीछे

0
20
Baahubali 3 Confirmed
Baahubali 3 Confirmed! प्रभास की 'बाहुबली 3' पर शुरू हुआ काम! टूटेंगे ये 3 बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, आमिर खान रह जाएंगे कोसों पीछे

Baahubali 3 Confirmed! प्रभास की ‘बाहुबली 3’ पर शुरू हुआ काम! टूटेंगे ये 3 बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, आमिर खान रह जाएंगे कोसों पीछे

Baahubali 3 Confirmed: दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। एक प्रमुख फिल्म प्रोड्यूसर ने ‘बाहुबली 3’ की पुष्टि की है। अगर यह फिल्म बनती है, तो यह बॉक्स ऑफिस पर मील का पत्थर साबित हो सकती है।

देसीमार्टिनी के अनुसार, सूर्या और बॉबी देओल की आगामी पैन इंडियन फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर केई ज्ञानवेल राजा ने यह जानकारी दी है कि एसएस राजामौली तीसरी फिल्म ‘बाहुबली 3’ पर काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म मेकर्स से बातचीत की और पुष्टि की कि बाहुबली फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की अपार सफलता के बाद यह तीसरी फिल्म विकसित की जा रही है। हालांकि, प्रभास और राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने पहले ऐसी किसी संभावना से इनकार किया था।

2015 में आई ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। उसके 2 साल बाद ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने इसकी सफलता को और बढ़ा दिया था। यह फिल्म दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी।

अब तीसरी फिल्म आने के बाद यह संभव है कि यह अपनी दोनों प्रीक्वल के साथ-साथ दूसरी बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। यहां हम चर्चा करेंगे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किन तीन बड़े रिकॉर्ड्स को हासिल करने वाली है।

बन सकती है भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘बाहुबली 2’ ने भारत में सभी भाषाओं में 1031 करोड़ की भारी भरकम कमाई की थी। फिल्म के रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं, लेकिन कोई भी दूसरी फिल्म इसके करीब भी नहीं आ सकी। केजीएफ चैप्टर 2, जवान और पठान जैसी फिल्में भी इस आंकड़े को नहीं छू पाईं। ऐसे में ‘बाहुबली 3’ का कंपटीशन खुद की प्रीक्वल से होगा, और यह रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखती है।

वर्ल्डवाइड कमाई में भी बन सकती है नंबर वन: तोड़ सकती है ‘दंगल’ का रिकॉर्ड

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के आसपास था। हालांकि, यह आमिर खान की ‘दंगल’ (1970 करोड़) से पीछे रह गई थी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बाहुबली 3’ दंगल के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाती है।

नॉर्थ अमेरिका में भी बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

‘बाहुबली 2’ ने अमेरिका और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। फिल्म इस लिस्ट में पहले नंबर पर (करीब 183 करोड़ रुपये) अब भी बनी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ‘बाहुबली 3’ इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here