थलापति विजय की ‘गोट’ इस ओटीटी पर होगी रिलीज! जानें कब और कहां देख सकते हैं

0
24

Thalapathy Vijay film GOAT to stream on Netflix after theatrical run -  India Today

 

थलापति विजय की ‘गोट’ इस ओटीटी पर होगी रिलीज! जानें कब और कहां देख सकते हैं

सुपरस्टार थलापति की फिल्म गोट आज रिलीज हो चुकी है. जिसे धमाकेदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है ये खबर भी सामने आई है.

थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ रिलीज हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 100 करोड़ के आस-पास की ओपनिंग कर सकती है. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ थिएटर्स में आने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज होगी. थलापति विजय की फिल्म को लेकर काफी चर्चे हैं और फिल्म आगे कितनी कमाई करेगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ओरिजनल तेलुगू भाषा में बनी है. इसके अलावा इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म का इंतजार थलापति विजय के फैंस को काफी समय से था. थिएटर्स के बाद इसे किस ओटीटी पर लाया जाएगा इसकी भी खबर सामने आ गई है.

किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘गोट’?

फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ आज रिलीज हुई है और लंबी चलने की उम्मीद में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा जिसमें अभी लगभग दो महीने लग सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चे जोरों पर हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर एक्सटेंडेट कट के साथ रिलीज किया जाएगा.

फिलहाल इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग में टाइम है. अगर आपको ये फिल्म देखना है तो अपने नजदिकी सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं. ये फिल्म अपनी ओरिजनल भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज की गई है क्योंकि थलापति विजय के हिंदी दर्शकों में भी लाखों फैंस हैं.

‘गोट’ का कैसा रहा ओपनिंग कलेक्शन?

वेकांत प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट) में थलापति विजय लीड रोल में नजर आए हैं. इनके अलावा मिनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत, राघव लॉरेंस और प्रभु देवा जैसे कलाकार नजर आए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ के आस-पास है जो एक मेगा बजट फिल्म बताई जा रही है. वहीं रिपोर्ट्स में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ के आस-पास का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here