हरियाणा में JJP-ASP की पहली लिस्ट, उचाना से दुष्यंत चौटाला, डबवाली से दिग्विजय लड़ेंगे चुनाव

0
27

Haryana Election 2024 JJP ASP Alliance Dushyant Chautala Chandrashekhar  Azad Know All About Seat-Sharing Details - हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए  साथ आए दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद, JJP-ASP के ...

 

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जन नायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशियों को पहली लिस्ट जारी की है. JJP के 15 और ASP के चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ेंगे जबकि दिग्विजय चौटाला डबवाली से मैदान में उतरेंगे.

जेजेपी ने जुलाना विधानसभा सीट से अमरजीत ढांडा के नाम का ऐलान किया है. इसके अलावा रादौर सीट से राजकुमार बुबका को टिकट दिया गया है. गोहाना से कुलदीप मलिक और तोशाम से राजेश भारद्वाज को टिकट दिया गया है. पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने सभी को शुभकामनाएं दी है.

 

जेजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

  • उचाना – दुष्यंत चौटाला
  • डबवाली – दिग्विजय चौटाला
  • जुलाना – अमरजीत ढांडा
  • दादरी – राजदीप फौगाट
  • गोहाना – कुलदीप मलिक
  • बावल – रामेश्वर दयाल
  • मुलाना – डॉ. रविंद्र धीन
  • रादौर – राजकुमार बुबका
  • गुहला – कृष्ण बाजीगर
  • जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
  • नलवा – विरेंद्र चौधरी
  • तोशाम – राजेश भारद्वाज
  • बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
  • अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
  • होडल – सतवीर तंवर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों की लिस्ट

  • सढौरा – सोहेल
  • जगाधरी – डॉ अशोक कश्यप
  • सोहना – विनेश गुर्जर
  • पलवल – हरित बैंसला

दुष्यंत चौटाला कब करेंगे नामांकन?

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेत दुष्यंत चौटाला 5 सितंबर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे उचाना में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं, अपनों के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं. इस ऐतिहासिक मौके पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं. आप हमारी ताकत हैं.”

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. निर्वाचन आयोग ने शनिवार (31 अगस्त) को हरियाणा चुनाव के लिए वोटिंग और मतगणना की तारीखों में बदलाव किया था. पहले 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here