नीता अंबानी की देवरानी रह चुकी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, नेट वर्थ सुन लगेगा झटका
नीता अंबानी की देवरानी टीना अंबानी एक समय पर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं. अब एक्टिंग छोड़ कर रही हैं ये काम.
बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया था और उसके बाद इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. ये एक्ट्रेस मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम हैं. टीना ने कई सालों तक फिल्मों में काम किया और उसके बाद इडस्ट्री को अलविदा कह दिया. अब टीना अंबानी सामाजिक काम कर रही हैं. जिसकी जानकारी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. टीना ने एक्टिंग की दुनिया को बेशक अलविदा कह दिया है लेकिन नेट वर्थ के मामले में वो ये आज की एक्ट्रेस को पीछे छोड़ चुकी हैं.
टीना अंबानी ने बॉलीवुड में फिल्म देस परदेस से डेब्यू किया था. उन्होंने 13 सालों तक फिल्मों में काम किया था. टीना ने फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 35 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने संजय दत्त, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर समेत कई कलाकारों के साथ काम किया था.
इतनी है नेटवर्थ
टीना अंबानी की नेट वर्थ 2331 करोड़ है. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. उनका घर बहुत आलीशान है. वो 17 मंजिल के घर में रहती हैं जिसका नाम एबोड है. उनके इस घर की कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास प्राइवेट जेट भी है. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम (कीमत 3.5 करोड़ रुपये), दूसरी ऑडी क्यू7 (कीमत लगभग 88 लाख रुपये), तीसरी मर्सिडीज GLK350 (कीमत लगभग 77 लाख रुपये) भी है.
अब करती हैं ये
टीना अंबानी एक्टिंग छोड़ने के बाद सामाजिक काम कर रही हैं. उन्होंने बुजुर्गों के लिए एक संगठन भी शुरू किया था. इसके अलावा वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की अध्यक्ष भी हैं.
संजय दत्त से जुड़ा नाम
टीना मुनीम और संजय दत्त का नाम जुड़ा था. रिपोर्ट्स की माने तो संजय टीना के लिए इतने पजेसिव थे कि एक बार वो ऋषि कपूर को मारने उनके घर पहुंच गए थे. जिसके बाद नीतू कपूर ने समझाया कि ये दोनों सिर्फ दोस्त हैं. जिसके बाद संजय मान गए थे और वापस चले गए थे.