सावधान मनोज ,सम्भल कर चलना आगे की डगर है बहुत मुश्किल

0
187
सावधान मनोज ,सम्भल कर चलना आगे की डगर है बहुत मुश्किल
सावधान मनोज ,सम्भल कर चलना आगे की डगर है बहुत मुश्किल

सावधान मनोज ,सम्भल कर चलना आगे की डगर है बहुत मुश्किल
– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,आप भी सोच रहे होंगे आज तो मनोज तिवारी को हैट्रिक बनाने के बाद बधाई देने का दिन है लेकिन हम उन्हें सावधान कर रहे हैं | हाँ भाई एक सजग प्रहरी के नाते हमारे कुछ कर्तव्य भी बनते हैं | बधाई तो हमने कल ही उन्हें दे दी थी और कामना भी कर दी थी हैट्रिक के बाद केंद्र में भी मंत्री बनने का जुगाड़ भी लगाये | आखिर स्व.एच.के.एल.भगत के बाद यमुनापार से यदि किसी नें लोकसभा चुनावों में पूरी वाली हैट्रिक लगाई है तो उसका नाम मनोज तिवारी ही है |

आप पूछना चाहेगें पूरी वाली का क्या मतलब ,हैट्रिक तो हैट्रिक ही होती है ,लाल बिहारी तिवारी भी तीन बार चुनाव यहीं से जीते हैं लेकिन उनमे से एक उप चुनाव था तो दूसरा भी कम समय वाला यानी उनका तीनों का कार्यकाल मात्र करीब आठ साल ही रहा था | मनोज को तमाम विरोध और भीतरघात के चलते जीत तो अवश्य मिली है लेकिन यह उन्हें भी मालुम है इस बार शीला दीक्षित से कहीं कम कमजोर प्रत्याशी उनके सामने होने के बावजूद चुनाव में उन्हें बेहद मशक्कत करनी पड़ी | हालांकि उनके पास प्रचार का लम्बा समय था जिसका उन्हें फायदा भी मिला और उनके सामने ऐसा प्रत्याशी था जिसके बारे में वे खूब बोल सकते थे और जनता नें उन्हें इस मुद्दे पर सुना भी जिसका लाभ भी मनोज को मिला | मनोज के खिलाफ एंटी क्म्बेंसी इतनी जबर्दस्त थी कि यदि कोई और प्रत्याशी कांग्रेस का होता तो उनके सामने भारी दिक्कत आ सकती थी |

यहाँ यह भी जिक्र हम करना चाहेगें मनोज को अपनी पार्टी के ही बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा था आलम तो यह था कि कम से कम दो विधायक ,कुछ पूर्व विधायक,निगम पार्षदों सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी केवल मुहं दिखाने के लिए जुटे थे जबकि संघ से जुड़े कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी अंतिम समय तक मनोज के विरोध में लगे रहे | लेकिन दूसरे दलों के कई प्रभावशाली लोग अपने दलों से नाराजगी के चलते मनोज की मदद करने में जुटे थे | लेकिन मनोज भैया हर चुनाव में अलग-अलग समीकरण होते हैं जरूरी नहीं की ये समीकरण अगले चुनाव में भी बनें , और यह भी समझ लेना अब कांग्रेस भी मजबूती से खड़ी हो रही है | लिहाजा यदि आपको लंबी पारी खेलनी है तो अपने बिगड़े सिस्टम को सुधारना होगा ,जयचंदों से सावधान रहना होगा ,और अपने वेलविशर को संभाल कर रखना होगा | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here