दिन भर एग्जिट पोल में उलझे रहे पक्ष विपक्ष के नेता

0
138
दिन भर एग्जिट पोल में उलझे रहे पक्ष विपक्ष के नेता
दिन भर एग्जिट पोल में उलझे रहे पक्ष विपक्ष के नेता

दिन भर एग्जिट पोल में उलझे रहे पक्ष विपक्ष के नेता

* सत्ताधारी दल के लोग भी मान रहे हैं संदिग्ध

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,विभिन्न न्यूज़ चैनल द्वारा लोकसभा चुनावों को ले बीती रात दिखाए गए एग्जिट पोल रविवार को दिनभर चर्चा का विषय बने रहे | भीषण गर्मी के तापमान को इन तथाकथित सर्वों नें और ऊँचा कर दिया | नाई की दुकान हो या टी स्टाल ,बस हो या मैट्रो अथवा माल सब जगह एक ही चर्चा थी | क्या चार जून को ये एग्जिट पोल हकीकत में बदलेंगें | ज्यादातर लोग यही मान रहे थे सरकार तो एन.डी .ए.ही बनाएगा भले ही सीटें बहुमत से दूर रहे | रही चार सौ पार के नारे की उसे छूना आसान नहीं मान रहे थे लोग | यहाँ तक कि भाजपा में हमारे मित्र भी यही कह रहे थे सरकार तो मोदी की ही बनेगी लेकिन चार सौ तो क्या ज्यादातर तीन सौ पार भी मानने को तैयार नहीं थे |

हालंकि हम इस बहस में नहीं पड़े क्योंकि हमें वह कहावत याद थी एक व्यक्ति नें बाल कटवाते हुए हजाम से पूछा मेरे बाल कितने है तो हज्जाम नें जवाब दिया जजमान तुम्हारे सामने आने वाले है गिन लेना | समझ गए ना आप मंगलवार को परिणाम आने ही हैं जो सबके सामने होंगे फिर बहस में क्यों और किसके लिए पड़ना | रही बात एग्जिट पोल की हम भी इनमें यकीन नहीं करते | इतिहास गवाह है एक दो बार नहीं अपितु दर्जनों बार ऐसा हुआ है एग्जिट पोल वाले ढोल किसी का पीटते हैं और बाद में दावत कहीं ओर की खाते हैं मतलब रिजल्ट एग्जिट पोल के बिलकुल ही विपरीत आता है | उसकी एक पुख्ता वजह भी है साढे पांच या छह लाख लोगो की राय जानकर देश के 65 करोड़ मतदाताओं के मन को कोई कैसे टटोल सकता है | हाँ एक आध बार धूल में लट्ठ लगने से कोई पहलवान विश्व विजेता नहीं बन जाता | और शायद इसीलिए कुछ साल पहले चुनाव के हर चरण के बाद इन एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गई थी | तमाम विपक्षी नेता इन्हें प्रायोजित बता लोगो का ध्यान बाँट कर घपला कराने का षडयंत्र बता रहे हैं तो सत्ताधारी दल के लोग इसे मोदी जी का करिश्माई नेत्रत्व बता रहे हैं तो सवाल उठाने वाले यह भी कह रहे हैं आखिर चार सौ पार का नारा मोदी जी नें लगाया था और उसी ओर ईशारा कर रहे हैं ये एग्जिट पोल | आखिर यह मिलान कैसे सम्भव हो पाया | आखिर यह तो चार जून को ही पता लगेगा पक्ष और विपक्ष के तर्कों में हैं कितना दम | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here