यूपी में अगले 3 दिन में गर्मी से खराब हो सकती है आपकी हालत! हीटवेव से बचने की कर लें तैयारी, IMD का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में गर्मी से स्थिति गंभीर हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार 22 अप्रैल को यह अलर्ट जारी किया. यहां पढ़ें पूरा अपडेट-
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने बताया है कि अगले चार दिनों में यूपी में हीटवेव की स्थिति पैदा हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि 23, 24, 25 और 26 अप्रैल तक यूपी में हीटेवेव की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है 23 अप्रैल को पूर्वांचल में मौसम बहुत ज्यादा गर्म रह सकता है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में उष्ण लहर का प्रकोप जारी रहने और 24 अप्रैल से क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में फैलने की संभावना है. विभाग ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर भारत में 22-24 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पूर्व मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान मध्यम गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.