बिहार में गठबंधन को बड़ा झटका, कांग्रेस के 2 और RJD के एक विधायक NDA खेमे में शामिल
बिहार में मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी के कुछ विधायक टूट गए. कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम विधानसभा में सत्तापक्ष में आकर बैठ गए.
बिहार विधानसभा में अभी बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान बिहार की बदलती राजनीति भी देखने को मिल रही है. मंगलवार को कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के विधायक टूट गए. कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ (Siddharth Saurabh) और मुरारी गौतम (Murari Gautam) सत्तापक्ष में आकर बैठे. वहीं, इसके अलावा आरजेडी की विधायक संगीता देवी (Sangeeta Devi) भी टूटी. सत्तापक्ष में आकर बैठ गईंं.
बिहार की राजनीति हुई तेज
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ, मुरारी गौतम और आरजेडी की संगीता देवी अब एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर बीजेपी आलाकमान से बात हो गई है. इस वाकये के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और आरजेडी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे पहले आरजेडी के दो और विधायक टूटे थे. इसमें चेतन आनंद और नीलम देवी शामिल थीं.
कांग्रेस एमएलए ने दी प्रतिक्रिया
इस टूट को लेकर कांग्रेस एमएलए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जो छह से सात विधायकों की टूट की बात कही जा रही है इसमें तो क्या होने वाला है? ये आप ही (मीडिया) लोग जान सकते हैं. टूट रोकने को लेकर कांग्रेस की कोशिश पर उन्होंने कहा कि यह तो फ्लोर टेस्ट के दिन तक तो सब ठीक ही था. अब आज नहीं है तो कल क्या होगा? कौन जानता है.
सिद्धार्थ सौरव विक्रम से जीते थे चुनाव
बता दें कि मोहनिया विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की संगीता कुमारी ने जीत हासिल की थी. मुरारी गौतम ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के ललन पासवान को मात देकर चेनारी सुरक्षित सीट पर जीत दर्ज किया था. वहीं, कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव ने पटना के विक्रम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था.