वृद्धाश्रम में रहने वाली माताएं हवाई जहाज से जाएंगी अयोध्या : श्याम सुन्दर अग्रवाल

0
613
वृद्धाश्रम में रहने वाली माताएं हवाई जहाज से जाएंगी अयोध्या : श्याम सुन्दर अग्रवाल
वृद्धाश्रम में रहने वाली माताएं हवाई जहाज से जाएंगी अयोध्या : श्याम सुन्दर अग्रवाल

वृद्धाश्रम में रहने वाली माताएं हवाई जहाज से जाएंगी अयोध्या : श्याम सुन्दर अग्रवाल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया जो माताएं विधवा है जिनका कोई सहारा नहीं है एकाकी जीवन जीती है ऐसी माताओं को भगवान राम के चरणों में शीश झुकाने के लिए अयोध्या ले जाने के लिए आज गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के कांति नगर के वृद्धाश्रम में जाकर माताओं से मुलाकात की ये वो माताएं है जिनका संसार में कोई नहीं है पति का देहांत हो गया है या अकेला छोड़कर चला गया है कोई पुत्र भी नही है यदि पुत्र है भी तो कही रास्ते में छोड़कर चला गया है दैनिक खर्च करने का भी कोई साधन नहीं है मजबूरी में वृद्धाश्रम में आश्रय लिया हुआ है ऐसी माताओं को हम हवाई जहाज से मार्च महीने के अंत में अयोध्या लेकर जाएंगे उन्होंने अपील करते हुए कि यदि कोई ऐसी माता हो तो हमें जल्द बताए,उनका आधार कार्ड मुझे भेज दें हम उन्हे हवाई जहाज से दिल्ली से अयोध्या लेकर जाएंगे वहां होटल में ठहरने की व्यवस्था,भोजन की सभी व्यवस्था होगी।

श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहां ये हमारी चौथी हवाई यात्रा होगी हमारा उद्देश्य है हम अपने प्रयासों से अधिक से अधिक ऐसे लोगो को हवाई यात्रा करवाए जो हवाई जहाज को आसमान में उड़ता हुआ तो देखते है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बैठने की सोच भी नही सकते। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया हम सबसे पहले नगर निगम स्कूलों के उन 40 बच्चो हवाई जहाज से जयपुर लेकर गए थे जिनके पिता कोई रिक्शा चालक था,कोई मजदूरी करते थे,कोई रेहड़ी पर सब्जी बेचता है 4 बच्चे ऐसे थे जिनके पिता नही थे माता मजदूरी करके पाल रही थी,दूसरी हवाई यात्रा में सड़क पर बैठकर मोची का कार्य करने वाले 45 लोगो को काशी विश्वनाथ की हवाई यात्रा करवाई ये वो लोग थे जो मुश्किल से प्रतिदिन 300 रुपए से अधिक नही कमाते इन्होंने काशी विश्वनाथ भगवान के चरणों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लंबी उम्र स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने बताया चौथी हवाई यात्रा में दिल्ली के 73 सफाई कर्मचारियों ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर भगवान श्री राम के दर्शन कर उनके चरणों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की प्रार्थना की इनमे 3 सफाई कर्मचारी वो भी शामिल थे जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ के मेले चरण धोकर देश के सभी सफाई कर्मी को सम्मान दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here