हमारे जीवन में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा गौरव का विषय : गौतम गंभीर

0
192
हमारे जीवन में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा गौरव का विषय : गौतम गंभीर
हमारे जीवन में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा गौरव का विषय : गौतम गंभीर

हमारे जीवन में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा गौरव का विषय : गौतम गंभीर

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : सैकड़ों साल के आन्दोलन के बाद हमारे जीवनकाल में अयोध्या जी भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर के निर्माण और उस पावन भूमि पर प्रभु श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हम सभी के लिए गौरव का विषय है | यह कहना है पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का | गौतम गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजकल मंदिरों में सफाई अभियान में लगे हैं | श्री गंभीर नें करोलबाग  मन्दिर में श्रमदान करते हुए मन्दिर की सफाई की |

श्री गंभीर नें कहा सैकड़ों साल के  बाद यह शुभ दिन देखने को मिल रहा है हमें इस दिन के महत्व को समझना होगा | इस पुण्य कार्य के लिए हजारों लोगो नें अपने जीवन का बलिदान दिया है | गौतम गंभीर नें कहा   अयोध्या से आए प्रसाद रूपी पूंजी पाकर  ऐसा प्रतीत कर रहा हूं कि स्वयं भगवान श्री राम आए हैं और अपना आशीर्वाद देम रहे हैं उन्होंने कहा  भगवान श्री वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या में नवनिर्मित एयरपोर्ट का नाम रखा जाना तथा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा का स्थापित किया जाना वाल्मीकि समाज के लिए बड़ा ही हर्ष व गौरव का विषय है  गौतम गंभीर  नें  तमाम लोगों से अपील  की 22 जनवरी 2024 के दिन तमाम लोग अपने घरों और मंदिरों में दीपक जलाएं क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम को उनका जन्म स्थान पर मंदिर मिलने जा रहा है जिसका उद्घाटन हो रहा है और उसमें भगवान श्री राम विराजेगे और तमाम विश्व का कल्याण करेंगे इसी के साथ ही पूरे विश्व में सनातन धर्म की जय जयकार होगी और देश विश्व गुरु के रूप में राम राज्य के रूप में स्थापित होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here