डेब्यू के लिए तैयार हैं ‘बाजवा शहनाई’ सिंगर Anuja Sahai राजस्थान में पूरी की है फिल्म की शूटिंग

0
97

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं ‘बाजवा शहनाई’ सिंगर Anuja Sahai राजस्थान में पूरी की है फिल्म की शूटिंग

Anuja Sahai Bollywood Debut Singer Of Bajwa Shehnai Film Shoot In Rajasthan  | बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं 'बाजवा शहनाई' सिंगर Anuja Sahai राजस्थान  में पूरी की है फिल्म की शूटिंग

अनुजा ने बताया कि वे जोधपुर को फोकस में रखती हैं. उनके नए गाने में भी जोधपुर दिख रहा है. इस गाने को अच्छा रिस्पांस मिला था. अनुजा का कहना है कि उनके दिल में राजस्थान हैं.

जोधपुर की सिंगर अनुजा सहाय का नया गाना बाजवा शहनाई रिलीज हो गया है. उनके इस गाने की शूटिंग राजस्थान में ही हुई है. इस बारे में बात करते हुए अनुजा ने कहा कि वे गाना कोई भी गाएं लेकिन शूटिंग राजस्थान के दिल में रहती है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए अनुजा ने कहा राजस्थान में कई गानों की शूटिंग हो चुकी है और आने वाले दिनों में मैं कई और गानों की यहां पर शूटिंग करूंगी.

अनुजा ने बताया कि वे खासकर जोधपुर को फोकस में रखती हैं. उनके नए गाने में भी जोधपुर दिख रहा है. इस गाने को अच्छा रिस्पांस मिला था. अनुजा का कहना है कि उनके दिल में राजस्थान हैं. उनके गाने में उनके साथ को-एक्टर जोगिंदर बोकेन हैं. ठाकुर फतेह सिंह और हरि सिंह राठौड़ ने भी सहयोग किया है.

“बाजवा शहनाई” गाने के बारे में

‘बाजवा शहनाई’ के गीतकार और संगीतकार उमेश गिरी ने बताया कि “बाजवा शहनाई” एक ऐसी रचना है, जो स्वाभाविक रूप से सामने आई है. उनका कहना है कि ऐसे ही अचानक एक दिन कीबोर्ड पर प्रैक्टिस करते-करते इसके शब्द उनके दिमाग में आए हैं. उन्होंने अनुजा सहाय और जोगिंदर बोकेन की केमिस्ट्री पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि गाने के ऑडियो और वीडियो प्रोडक्शन के दौरान इमोशनली ज्यादा काम किया गया.

“बाजवा शहनाई” के मेकर्स

कामाख्या म्यूजिक के ओनर संजय राओले का इस मयूजिक वीडियो के प्रोडक्शन में अहम योगदान है. फोटोग्राफी का क्रेडिट सिनेमैगिरी को जाता है. म्यूजिक वीडियो के कोरियाग्राफर यगनेश मारू और निर्देशक सत्येंद्र चौहान हैं. उन्होंने शूटिंग के लिए लोकेशन अरेंज कराने के लिए ठाकुर फतेह सिंह परवल और हरि सिंह राठौर का शुक्रिया अदा किया है.

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं अनुजा

अनुजा सहाय एक सिंगर हैं जिन्होंने शुरुआती पढ़ाई जोधपुर, इंजीनियरिंग जयपुर और एमबीए हैदराबाद से की. इसके बाद वे सिंगर बनने मुम्बई गईं. इनके पिता यह कर्नल पीएन सहाय और मां डॉ. उषा सहाय हैं. जो जोधपुर में रहते हैं. अब अनुजा हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. खास बात यह है कि उनकी फिल्म की शूटिंग राजस्थान में पूरी हो चुकी है.

ऐसी चढ़ी करियर की सीढ़ी 

फिल्म में अनुजा इसमें कालबेलिया नृत्य करने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो जुल्म के खिलाफ खड़ी होती है. यहां राजमाता कृष्णा कुमारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद, इंजीनियरिंग के लिए जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी पहुंच गईं. फिलहाल वे अब मुंबई में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here