दिवाली के दिन सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें- अंतिम मेट्रो कब होगी रवाना?
डीएमआरसी (DMRC) ने सोशल मीडिया पर मेट्रो की टाइमिंग को लेकर सभी से जानकारी साझा की है. 12 नवंबर को लोग रात 10 बजे तक ही मेट्रो सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
इस बार दीपावली 12 नवंबर को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी लोग अपने घर पहुंचने के लिए जल्दी में होते हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में काम कर रहे लोग भी अपने घरों पहुंचना चाहेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है. ऐसे में दीवाली के दिन रात में ड्यूटी समाप्त कर घर पहुंचने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. इस खबर को जानना सभी के लिए जरूरी है. बदलाव की जानकारी न होने पर आपको घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट एक्स के जरिए मेट्रो की टाइमिंग को लेकर सभी से जानकारी साझा की है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक रविवार यानी दीपावली के दिन मेट्रो की सभी लाइनों व सेक्शनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4 बजकर 45 बजे से शुरू होंगी। दिवाली त्योहार के कारण 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी।
सामान्य दिनों में मेट्रो की देर रात आखिरी सेवा 11 बजे रात में अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है. जबकि दिवाली के दिन आखिरी सेवा एक घंटा पहले यानी 10 बजे ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगाी. यानी आप दिवाली के दिन रात के समय मेट्रो से घर पहुंचना चाहते हैं कि हर रोज की तरह 11 बजे के बदले रात 10 बजे तक ही मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाए यात्रियों के फेरे
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए यात्रियों के सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों के 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए थे. 25 अक्टूबर को 40 तो 3 नवंबर को 20 और अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 60 अतिरिक्त फेरे रोज लगा रही हैं. डीएमआरसी ने ये फैसला गंभीर प्रदूषण संकट के मद्देनजर उठाया है.