एमसीडी की बैठक मेयर ने की, BJP ने मेयर पर लगाए ये आरोप

0
101

मेयर ने एमसीडी की बैठक स्थगित की, BJP ने मेयर पर लगाए ये आरोप

Mayor Shelly Oberoi Adjourned MCD Session After BJP Made Allegations ann |  MCD News Delhi: मेयर ने एमसीडी की बैठक स्थगित की, BJP ने मेयर पर लगाए ये  आरोप

मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने अचानक एमसीडी की बैठक स्थगित करने की घोषणा की. बीजेपी ने नियमों के खिलाफ बैठक बुलाने का विरोध किया था.

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली की महापौर डा. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने बिना ऐजेंडा लाए दिल्ली नगर निगम (MCD) की असंवैधानिक बैठक बुलाई थी. बीजेपी ने इसका विरोध किया था. कांग्रेस ने भी बिना एजेंडा सदन की बैठक बुलाने पर सख्त ऐतराज जताया था. मामले की नजाकत को देखते हुए दिल्ली की मेयर सदन की शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक को स्थगित (MCD Session Adjourned) कर दिया.

एमसीडी में सत्ताधारी पार्टी के इस रुख पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी के पार्षदों ने बिना एजेंडा सदन की बैठक बुलाने का विरोध किया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि महापौर जल्दबाजी में सदन की बैठक बुलाकर सपने बेचे थे कि 27 अक्टूबर की बैठक में 5000 कर्मियों के नियमितकरण और 3112 डीबीसी कर्मियों को एमटीएस में समाहित करने जैसे प्रस्ताव लाए जायेंगे आदि.

इस वजह से स्थगित हुई बैठक

सत्ताधारी पार्टी ने ये घोषणाएं बिना संवैधानिक निगम एक्ट व्यवस्थाओं को समझे-परखे की थी. जब आज महापौर को समझ आया की यह घोषणां बिना संवैधानिक तैयारी के कम से कम अभी लागू नहीं की जा सकती, तो उन्होंने सदन की बैठक स्थगित करने की घोषणा की. अब इस सच को महापौर शैली ओबेरॉय और सदन के नेता मुकेश गोयल कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और जनता से छुपाने में लगे हैं. साथ ही एमसीडी कर्मियों से आप नेता मुंह छुपाने में लगे हैं.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की मेयर ने शुक्रवार को सदन की बैठक बुलाई थी. आम आदमी पार्टी इस बैठक का आयोजन बिना एजेंडा बताए करना चाहती थी. नियमानुसार बैठक से 72 घंटे पहले एजेंडा जारी करना होता है. दिल्ली कांग्रेस ने भी गुरुवार को पार्टी नेताओं की बैठक के बाद इसका विरोध किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here