Kanya Pujan 2023: नवरात्रि में कन्या पूजन से मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति, जानें इसका महत्व

0
73

Kanya Pujan 2023: नवरात्रि में कन्या पूजन से मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति, जानें इसका महत्व

Kanya Pujan 2023:नवरात्रि में कन्या पूजन के इन नियमों का रखें ध्यान, बनी  रहेगी माता रानी की कृपा - Kanya-pujan-vidhi-date-shubh-muhurat-navratri- kanya-puja-niyam-significance In Hindi ...

Devotional Desk | CPN NEWS

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. व्रत रखने वाले भक्त कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं. कन्याओं को देवी मां का स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कन्याओं को भोजन कराने से घर में सुख, शांति एवं सम्पन्नता आती है. कन्या भोज के दौरान नौ कन्याओं का होना आवश्यक होता है. इस बीच यदि कन्याएं 10 वर्ष से कम आयु की हो तो जातक को कभी धन की कमी नही होती और उसका जीवन उन्नतशील रहता है.

आमतौर पर नवमी को कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन कराया जाता

आमतौर पर नवमी को कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन कुछ श्रद्धालु अष्टमी को भी कन्या पूजन करते हैं. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या भोजन का विधान ग्रंथों में बताया गया है. इसके पीछे भी शास्त्रों में वर्णित तथ्य यही हैं कि 2 से 10 साल तक उम्र की नौ कन्याओं को भोजन कराने से हर तरह के दोष खत्म होते हैं.

कन्याओं को भोजन करवाने से पहले देवी को नैवेद्य लगाएं

कन्याओं को भोजन करवाने से पहले देवी को नैवेद्य लगाएं और भेंट करने वाली चीजें भी पहले देवी को चढ़ाएं. इसके बाद कन्या भोज और पूजन करें. कन्या भोजन न करवा पाएं तो भोजन बनाने का कच्चा सामान जैसे चावल, आटा, सब्जी और फल कन्या के घर जाकर उन्हें भेंट कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here