प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित : मुकेश बंसल

0
147
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित : मुकेश बंसल
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित : मुकेश बंसल

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित : मुकेश बंसल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : मुकेश बंसल निगम पार्षद कर्दम पुरी वार्ड ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के उपलक्ष में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  हर्ष मल्होत्रा  दिल्ली प्रदेश महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि  सतीश गर्ग दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा, मनोज त्यागी  नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष भाजपा, व जितेंद्र कवर जिला महामंत्री, विनोद चेयरमैन,महेश सिंघल, भावना गर्ग, मौजूद रहे, कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्रों जिन्होंने दशवी और बारहवीं क्लास में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए  को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया इस मौके पर  हर्ष मल्होत्रा  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यों के विषय में बताया और सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुकेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कार्यक्रमों की भी सराहना की।

सतीश गर्ग  और मनोज त्यागी ने छात्रों के सम्मान को राष्ट्र का सम्मान बताया और सभी को बधाई दी।  सी ए सतीश गर्ग ने मंच संचालन किया और प्रधानमंत्री द्वारा सशक्त भारत के निर्माण के लिए गए पांच प्रण की व्याख्या की और बच्चों को शपथ दिलाई और प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इंद्रधनुष, स्वच्छ भारत अभियान ,शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया । कार्यक्रम में बृजमोहन के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र शर्मा ,वरुण जैन ,विकास गोयल प्रदीप जैन, सोनू रोहिल्ला अलका जैन अंशु शर्मा कुसुम जैन ,सुरेश चंद गुप्ता के साथ अन्य गणमान्य अतिथि के साथ  सभी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here