सीएम भुपेश बघेल ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां भी पड़ेंगे ED के छापे

0
48
सीएम भुपेश बघेल ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां भी पड़ेंगे ED के छापे
सीएम भुपेश बघेल ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां भी पड़ेंगे ED के छापे

सीएम भुपेश बघेल ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां भी पड़ेंगे ED के छापे

ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राज्य सरकार ने पहले भी महादेव एप पर कार्रवाई की है. कई लोग जेल में है कि बेल में है, यदि ईडी को पकड़ना था तो जो बाहर है उसे लाना था. केवल अधिकारियों को पॉलिटिकल एंगल से ही देखा. अधिकारी का चुनाव में कैसे उपयोग कर सके, केवल यही देखा गया. भाजपा मान चुकी है कि पाटन में विजय बघेल की दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए ED भेजा गया. अब और भी कार्यकर्ताओं के यहां जायेंगे.

होलोग्राम जिसने लगाए, उस पर हो कार्रवाई- बघेल

सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ”वे फिर ढाई साल चुप रहे. चुनाव जैसे आने वाले हैं. ईडी सक्रिय हो गई. जबकि हमने सारे कागजात ईडी को सौंप दिए थे. फिर उन्हीं लोगों को बुलाते हैं और कहा जाता है कि 2168 करोड़ के घोटाले हुए हैं. इसमें ये भी कहा गया कि नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया. लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि अगर नकली होलोग्राम का इस्तेमाल हुआ तो यह तो डिज्टलर ही करेगा. उसी की फैक्ट्री में होगा, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here