राजौरी में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर चार लश्कर सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

0
110

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि तालिब हुसैन, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद सादिक और मोहम्मद कासिम उर्फ सुलेमान के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि  अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जम्मू की एनआईए अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से तीन आरोपियों को इस साल जून और जुलाई में गिरफ्तार किया गया था, जबकि सुलेमान फिलहाल पाकिस्तान में है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि ये सभी प्रतिबंधित आतंकवादी समूह से जुड़े थे और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि सुलेमान ने 2002 में अवैध रूप से सीमा पार की थी और उसने पीर पंजाल एवं चिनाब घाटी में ड्रोन से सामान गिराकर स्थानीय निवासियों के साथ साठगांठ करके और सीमापार अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाकर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि जांच में पीर पंजाल इलाकों और चिनाब घाटी में आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here