Being Musical Records कल करेगा Punjabi Song Kaali Bindi रिलीज़

0
205

Punjabi Song Kaali Bindi : Being Musical Records का बहुप्रतीक्षित Punjabi Song Kaali Bindi कल यानी 7 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। ये गाना Being Musical Records के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। पंजाबी म्यूजिक लवर बहुत समय से इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

इस गाने को Being Musical Records के बैनर तले रिकॉर्ड किया गया है। इसके निर्माता Akash Kumar और Shashank Samaiyar है। गाने के सहनिर्माता Piyush Samaiyar और Nayisha khan है। इस गाने का निर्देशन Mayank Flash ने किया है। गाने में गायिका Richi ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। गाने का म्यूजिक B Happy ने दिया है। इस गाने में Afreen Rahat और Preet Bal ने मुख्य भूमिकाये निभाई है।

आपको बता दे इस गाने के निर्माता और Being Musical Records के फाउंडर डाइरेक्टर Akash Kumar पेशे से एक कारोबारी है। साथी ही वह समाज सेवा के कार्यो से भी जुड़े है। आकाश म्यूजिक लवर है। उनका कहना था की वो अपने म्यूजिक लेवल के माध्यम से नए कलाकारों को एक मंच देना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here