कानपुर में हिंसा पर सीएम योगी की कड़ी चेतावनी, बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले बिना रियायत की जाए कठोर कार्रवाई

0
182

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में शांति का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए। कानपुर में कल जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के बीच हुए तनाव को लेकर सीएम योगी ने वहां के पुलिस कमिश्नर को दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने तथा बिना किसी रियायत कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि शांति में खलल पैदा होने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार रात गोरखपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विशेष तौर पर कानपुर में हुई घटना की जानकारी ली और पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें। सूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here