राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट के डंप यार्ड में कल शाम लगी रात को लगी आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन आज सुबह पूरे इलाके में इसका धुआं फैला नजर आया। सुबह तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद रही लेकिन धुएं के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इलाके में प्रदूषण को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सरकार को यहां डंप यार्ड की स्थिति पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए
दिल्ली में भलस्वा डंप यार्ड के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने कहा, ‘हम सांस नहीं ले पा रहे हैं और ना ठीक से देख पा रहे हैं। सरकार को यहां डंप यार्ड की स्थिति पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’ आपको बता दें किअधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब 5:47 बजे भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।