RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 साल में फिर बनेगा अखंड भारत, राउत का पलटवार- 15 दिन का वादा कीजिए

0
231
RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 साल में फिर बनेगा अखंड भारत, राउत का पलटवार- 15 दिन का वादा कीजिए
RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 साल में फिर बनेगा अखंड भारत, राउत का पलटवार- 15 दिन का वादा कीजिए

RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 साल में फिर बनेगा अखंड भारत, राउत का पलटवार- 15 दिन का वादा कीजिए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बन जाएगा और यह सब हम अपनी आंखों से यह देखने वाले हैं। भागवत ने कहा कि संतों और से ज्योतिष का मानना है कि 20 से 25 साल में देश फिर से अखंड भारत बनेगा। लेकिन अगर हम सभी मिलकर इस काम को गति दें तो 10-15 साल में ही अखंड भारत बन जाएगा।

RSS चीफ ने कहा कि जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं

RSS चीफ ने कहा कि जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है। अगर वह विरोध न करते तो हिंदू जागता ही नहीं, क्योंकि वह सोता ही रहता। उन्होंने कहा कि अगर भारत उठेगा तो धर्म के माध्यम से ही उठेगा। धर्म का प्रयोजन ही भारत का प्रयोजन है। धर्म के उत्थान से ही भारत का उत्थान होगा। भागवत के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाइए। उन्होंने कहा कि अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here