अजान पर बोले BJP नेता Dilip Ghosh,मुस्लिम देशी में नहीं होता Mike का प्रयोग

0
206
अजान पर बोले BJP नेता Dilip Ghosh,मुस्लिम देशी में नहीं होता Mike का प्रयोग
अजान पर बोले BJP नेता Dilip Ghosh,मुस्लिम देशी में नहीं होता Mike का प्रयोग

अजान पर बोले BJP नेता Dilip Ghosh,मुस्लिम देशी में नहीं होता Mike का प्रयोग

हिजाब और हलाल मीट के बाद अब अजान मुद्दा देशभर में छाया हुआ है… अजान को लेकर उपजे विवाद पर अब पूरे देश के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं… इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है… दिलीप घोष ने कहा कि मुस्लिम देशों में भी अज़ान माइक पर नहीं दी जाती है… उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होता

मुस्लिम देशों में भी अज़ान माइक पर नहीं दी जाती है

भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि मुस्लिम देशों में भी अज़ान माइक पर नहीं दी जाती है। बाहरी देशों में कोई भी माइक नहीं है। ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मानना है कि अजान के मुद्दे को जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि सभी को विश्वास में लेकर हल किया जाएगा।

लाउडस्पीकर को किया जाए बंद

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को बंद करने की मांग की थी। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाना बंद नहीं किया जाता है तो उनके बाहर तेज ध्वनि में हनुमान चालीसा बजाने वाले लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here