Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका के खिलाफ अब 15 मार्च को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

0
140

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत के खिलाफ याचिका पर 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में CJI एनवी रमना ने कहा कि वो मामले को लिस्ट करने को कहेंगे . याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट को ये भी बताया की लखीमपुर खीरी मामले के एक गवाह पर गुरुवार रात को हमला हुआ है. इस मामले की जल्द सुनवाई की जाए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मामले की सुनवाई 11 मार्च को होगी, लेकिन इसे लिस्ट नहीं किया गया. 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा था कि वो इलाहाबाद हाईकोर्ट को सूचित करे कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को जब्त कर लिया है. दरअसल CJI एनवी रमना की बेंच को प्रशांत भूषण ने बताया था कि मिश्रा को जमानत मिलने के बाद अन्य आरोपी भी हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में इसे रोका जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here