UP Election Result: भाजपा की बढ़त को लेकर बोले राकेश टिकैत, वोट लेने में कामयाब रही भाजपा
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में हो रही मतगणना को लेकर भाजपा और गठबंधन के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। वही भाजपा की बढ़ती बढ़त को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी कामयाब रही है कि वोट कैसे लेनी है
राकेश टिकैत ने कहा कि रुझान का तो यह है कि किसी भी पक्ष में जा सकता है लेकिन अभी तक जो रुझान सामने आ रहे हैं वह बीजेपी के पक्ष में ज्यादा आ रहे हैं। यहां देश में एक चीज पर बहुत काम हुआ है कि वोट कैसे मिलेगी और उस चीज पर बीजेपी कामयाब रही है कि वोट कैसे लेनी है। इसलिए भाजपा को कामयाबी मिल रही है अब जिसकी भी सरकार आए वह किसानों से किए गए वादों को पूरा करें।