यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर में सुनी गई धमाके की आवाज, वजह साफ नहीं
पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थित अलगाववादी के कब्जे वाले शहर डोनेट्स्क में धमाके की आवाज सुनी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आज हुए इस ब्लास्ट की वजह अभी तक पता नहीं चली है। यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने अपनी सेना को युद्ध के लिए आगे बढ़ने का आदेश दे दिया है। विभाग का कहना है कि रूसी सेना को हमले का आदेश दे दिया है या योजना के अंतिम चरण पर काम चल रहा है।
रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से सैनिकों को वापस लेने की मांग को रद्द कर दिया
हालांकि वाइट हाउस और पेंटागन ने इस बात पर मोहर नहीं लगाई है। इसे पहले रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से सैनिकों को वापस लेने की मांग को रद्द कर दिया। रूस ने सैन्य अभ्यास को बढ़ा दिया, जो कि कल ही समाप्त होने वाला था। यूक्रेन के पड़ोसी देश बेलारूस में करीब 20,000 सैनिकों को तैनात किया गया है। फिलहाल टैंक, युद्धक विमानों, तोपखाने आदि के साथ करीब 150,000 रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमाओं के बाहर तैनात हैं।
यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की मौजूदगी से चिंता बढ़ी हुई है
यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की मौजूदगी से चिंता बढ़ी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि उनका इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला करने के लिए किया जा सकता है, जो तीन घंटे से भी कम की दूरी पर स्थित है।