
कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद में सियासत गरमाने पर भोपाल में अनोखा मैच, बुर्के पहनकर महिलाओं ने खेली फुटबॉल
कर्नाटक से उठे हिजाब का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इसके समर्थन में भोपाल में मुस्लिम महिलाएं आगे आईं और उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका समर्थन किया। न केवल हिजाब बल्कि पूरा बुर्का पहनकर युवतियों ने फुटबॉल और अन्य खेल खेले। फुटबॉल खेलती इन महिलाओं का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा संचालित एक निजी कॉलेज में आज बुर्का पहनकर कई महिलाएं खेल मैदान पर दिखाई दीं।
फुटबॉल को बुर्के पहनकर अपने पैरों में काबू रखकर दिखाया
इन्होंने क्रिकेट के बल्ले पर अपने हाथ दिखाए तो फुटबॉल को बुर्के पहनकर अपने पैरों में काबू रखकर दिखाया। ये महिलाएं मुस्लिम समुदाय की थीं जो कि विवादित हिजाब के मुद्दे को बेवजह का मुद्दा बनाए जाने की बात रखने के लिए खेल मैदान में उतरी थीं। खेल मैदान में उतरीं युवतियों का कहना है कि अगर वे आईएएस अधिकारी भी बन जाएंगी तो भी हम हिजाब नहीं छोड़़ेंगे। हिजाब के लिए वे लड़ती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कि हिजाब हमारी पहचान है
उन्होंने कहा कि कि हिजाब हमारी पहचान है। हम इसे मर्जी से पहनते हैं। किसी के दबाव में नहीं पहनते। हिजाब मुद्दा नहीं है बल्कि सरकार को पढ़ाई देखना चाहिए। स्टूडेंट पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उससे ध्यान हटाकर हिजाब जैसे मुद्दों को उठया जा रहा है।