टेस्ट मैच के एक दिन में 600 रन… इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने कर दिया बड़ा दावा; विश्व क्रिकेट में मची खलबली
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने बड़ा दावा कर दिया है. पोप के बयान से विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है. यहां विस्तार से जानिए ओली पोप ने क्या कुछ कहा है.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने बड़ा दावा किया है. पोप का कहना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 600 रन भी बना सकती है. पोप के इस बयान से विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है. ओली पोप ने साथ ही उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि इंग्लैंड अब बैजबॉल की शैली छोड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम है. हालांकि, इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड बैजबॉल के युग में नहीं बनाया है, बल्कि इंग्लिश टीम ने करीब 90 साल पहले 1936 में ही टेस्ट मैच के एक दिन में 588 रन बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था.
ओली पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. ओली पोप ने ‘बीबीसी स्पोर्ट’ से कहा, “कभी-कभी हम एक दिन में 280 या 300 रन बना सकते हैं, क्योंकि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं. पर ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में कभी ऐसा दिन आए जब हम 500 से 600 रन बना लें और यह अच्छा रिकॉर्ड होगा.”
बता दें कि इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 506 रन बनाए थे. पोप ने ‘बैजबॉल’ रणनीति के बारे में कहा, ट्रेंट ब्रिज में पहले दिन मुझसे पूछा गया था क्या आपको इस तरह खेलने के लिए कहा जाता है. नहीं, हमें ऐसा नहीं कहा जाता. यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम इसे खेलने के तरीके अपनाते हैं.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की सीरीज में अभी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. उसने पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से और दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल की थी.