Auraiya Massacre: यूपी के औरैया में शादी के 15 दिन बाद कराई पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हायर किया हिटमैन
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसी सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज 15 दिनों के भीतर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। उसने सुपारी किलर को दो लाख रुपये देकर हत्या करवाई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 19 मार्च की है, जब औरैया के सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दिलीप यादव (25) घायल अवस्था में गेहूं के खेत में पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दिलीप को अस्पताल लेकर गई। हालांकि, गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई।
सहार थाना प्रभारी पंकज मिश्रा के अनुसार, 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। उसे पहले बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, फिर हालत बिगड़ने पर सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया। 20 मार्च को परिवार वालों ने उसे औरैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि दिलीप की हत्या गोली मारकर की गई थी।
जांच में सामने आया कि दिलीप की पत्नी प्रगति यादव (22) का अपने प्रेमी अनुराग यादव से पहले से प्रेम संबंध था। जब परिवार वालों को उनके रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने प्रगति की शादी उसके प्रेमी से न कराकर संपन्न परिवार के दिलीप यादव से करवा दी। शादी के बाद प्रगति अनुराग से दूर हो गई और यह दूरी उसे बर्दाश्त नहीं हुई। इसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई।
हत्या की इस साजिश में प्रगति ने शूटरों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान उसे जो मुंह दिखाई और अन्य रस्मों में एक लाख रुपये मिले थे, वह उसने एडवांस में सुपारी किलर को दे दिए थे। 19 मार्च को जब दिलीप उमर्दा इलाके में काम से जा रहा था, तभी शूटरों ने उसे घेरकर पहले पीटा और फिर सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। उसे मरा समझकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच करते हुए प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हथियार, बाइक और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शूटर रामजी नागर पर पहले से ही 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।