स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल की 107वीं जयंती मनाई गई

0
32
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल की 107वीं जयंती मनाई गई

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल की 107वीं जयंती मनाई गई

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : लाला रामचरण अग्रवाल की की 107वीं जयंती पर रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वे दिल्ली के प्रथम उपमहापौर और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए दिल्ली से चुने गए ग्यारह व्यक्तियों में से एक लालाजी थे।

उनका जन्म 2 दिसंबर 1917 को हुआ था और उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें स्वाधीनता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूदीन अली अहमद द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर उनके पुत्र और पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष व सांसद जे.पी. अग्रवाल और कई पूर्व विधायक और पार्षदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जे.पी. अग्रवाल ने कहा लाला रामचरण अग्रवाल का जीवन और कार्य प्रेरणादायक हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और दिल्ली के पहले डिप्टी मेयर के रूप में कार्य किया। उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है और उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सम्मान की बात है।

इस अवसर पर एआईसीसी इन्चार्ज दिल्ली कांग्रेस काज़ी निजामुद्दीन, सचिव एआईसीसी दानिश अबरार, डेैनी सुखविन्दर, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, दिल्ली कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुनील कुमार , हरीश गोला, राजेश गर्ग, सुभाष चौहान, सुरेशवती चौहान, विजयशंकर चतुर्वेदी ने स्व. रामचरण अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए | इस अवसर पर पूर्व जे.पी. अग्रवाल, तथा मुदित अग्रवाल ने सभी लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here