इन 11 खिलाड़ियों को लेकर हो सकते हैं मालामाल, जल्दी से बना लीजिए आज के मैच की टीम

0
68
Oplus_131072

इन 11 खिलाड़ियों को लेकर हो सकते हैं मालामाल, जल्दी से बना लीजिए आज के मैच की टीम

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. यहां जानिए इस मैच की बेस्ट फैंटेसी इलेवन.

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां हम आपको इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन यानी फैंटेसी इलेवन बताने जा रहे हैं. अगर आप भी इस मैच से करोड़ों प्वाइंट्स जीतकर मालामाल होना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

फैंटेसी इलेवन या ड्रीम इलेवन में आपको दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी लेकर एक टीम बनानी होती है. फिर इन 11 खिलाड़ियों के मैच में किए गए प्रदर्शन के आधार पर आपकी जीत और हार तय होती है. यदि आप कोई टीम बनाते हैं और टॉस के वक्त पता चलता है कि आपका खिलाड़ी नहीं खेल रहा है तो फिर आप अपनी टीम में बदलाव भी कर सकते हैं. हालांकि, आपको मैच शुरू होने से पहले अपनी फाइनल टीम चुननी होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई और कोलकाता मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर- फिल साल्ट

बैटर- ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर

ऑलराउंडर- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और आंद्रे रसेल

गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती और दीपक चाहर.

कैप्टन- शिवम दुबे और वाइस कैप्टन- वरुण चक्रवर्ती

आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी 

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और कोलकाता की टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार बाजी मारी है. वहीं केकेआर को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. एक मैच नो रिजल्ट रहा था. वहीं चेपॉक में दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने सात बार बाज़ी मारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here