यूक्रेन के एनरहोदर शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लांट में आज रूसी बमबारी से अचानक आग लग गई. प्लांट के डायरेक्टर का कहना है कि फायर फाइटिंग सिस्टम को प्लांट के अंदर आने नहीं दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देर बाद प्लांट में कई धमाके भी हुए. कुछ रिपोर्ट ये भी बता रहे हैं कि आग के बाद कुछ रूसी सैनिक प्लांट में दाखिल हुए. वहीं न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रमुख इगोर मुराशोव का कहना है कि, ”परमाणु सुरक्षा को तोड़ दिया गया है. हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग अब भी लगी हुई है. फायर टेंडर को आने नहीं दिया जा रहा है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, रिएक्टर अभी खतरे में हैं ” वहीं इस घटना के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बाइडेन ने की फोन पर बात की. वहीं जेलेंस्की ने इसके बाद आपातकालीन संबोधन में कहा कि, मॉस्को ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी करके चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहता है. बता दें कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनरहोदर शहर पर कब्जे का दावा किया था. इसके बाद आज उसकी ओर से हुई बमबारी में इस प्लांट में आग लग गई।