भारत की स्टार हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के 45वें मिनट में दागे गए गोल की बदौलत आज भारत ने चीन को महिला हॉकी विश्व कप के पूल बी मुकाबले में 1-1 के ड्रा पर रोक दिया। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरा ड्रा मैच खेला है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड से 1-1 का ड्रा खेला था। दूसरी ओर चीन का भी ये दूसरा ड्रा मुकाबला हैं। भारत और चीन दोनों के खाते में दो-दो अंक हैं। चीन ने अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड से 2-2 से ड्रा खेला था। चीन बेहतर गोल औसत के आधार पर पूल में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। चीन ने जियाली झेंग के 26वें मिनट में किये गए मैदानी गोल से बढ़त बनायी जबकि भारत ने 45वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर वंदना कटारिया के गोल से बराबरी और राहत हासिल की । इस बराबरी के बाद दोनों टीमें विजयी गोल दागने में असमर्थ रहीं। चीन को हालांकि तीन मिनट शेष रहते पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। चीन ने अंतिम सेकंड में पेनल्टी कार्नर के लिए रेफरल की मांग भी की लेकिन वीडियो अम्पायर ने इसे खारिज कर दिया।