चुनाव के मौके पर ही क्यों याद आती है झूठी घोषणाएं केजरीवाल को : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
12
रोमेश चन्द्र गुप्ता
चुनाव के मौके पर ही क्यों याद आती है झूठी घोषणाएं केजरीवाल को : रोमेश चन्द्र गुप्ता

चुनाव के मौके पर ही क्यों याद आती है झूठी घोषणाएं केजरीवाल को : रोमेश चन्द्र गुप्ता

* जनता नहीं आने वाली अब इनके झांसे में

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली, नगर निगम के चुनाव हो या दिल्ली विधानसभा के ठीक इसके पहले आम आदमी पार्टी झूठी घोषणाओं का पिटारा जनता के सामने खोलती है | जबकि पिछले 11 साल से आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में है और अब तो दिल्ली नगर निगम की सत्ता भी उसके पास है लेकिन जनहित के कार्य इस सरकार को अपने चल रहे कार्यकाल के दौरान आखिर क्यों नहीं याद आते | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला के महामंत्री रोमेश चन्द्र गुप्ता का |

रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं महिलाओं के खाते में हर माह रूपये तो वर्तमान कार्यकाल में भी डाले जा सकते थे लेकिन ऐसा करने की उनकी नीयत ही नहीं थी | उन्हें और उनकी टीम को विधानसभा चुनाव की इन्तजार थी | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं टीम केजरीवाल को यह अच्छे से आभास हो चुका है आने वाला समय उनका नहीं है जनता उनकी कथनी और करनी को समझ चुकी है शायद इसलिए वे ऐसी घोषणाएं लगातार किये जा रहे हैं जिनका पूरा करना भी उनके लिए सम्भव नहीं है | रोमेश गुप्ता कहते हैं पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी कुछ इसी तरह की घोषणा की गई थी जो आज तक पूरी नहीं हुई | जहां तक संजीवनी योजना का सवाल है आप पार्टी सरकार नें पूरे देश में चल रही आयुष्मान भारत योजना को ही शुरू नहीं किया जिसके चलते दिल्लीवासी उस महत्वपूर्ण योजना के तहत लाभ नहीं उठा पाते |

संजीवनी योजना के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं अरविन्द केजरीवाल नें दिल्ली का बेडा गर्क
करके रख दिया है | अपने शिक्षा तथा स्वास्थ्य सिस्टम को वर्ल्ड लेवल का बताने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार नें दिल्ली के स्वास्थ्य तथा शिक्षा सिस्टम को चौपट करके रख दिया है | प्राथमिक शिक्षा से ले उच्च शिक्षा हो या कालेज सिस्टम सभी का सिस्टम आप पार्टी सरकार नें बिगड़ कर रख दिया है | कहीं अध्यापक नहीं है तो कहीं प्रिंसिपल नहीं है तो कहीं अध्यापकों के लिए वेतन ही नहीं है | ऐसे में शिक्षा सिस्टम को वर्ल्ड लेवल का बताना ही बेमानी है |

शिक्षा क्रांति का रुमर फैलाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने सिर्फ आंकड़ो को सुधारने के चक्कर में दिल्ली के बच्चों के शिक्षा स्तर को जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया। 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज खोलने का वादा करके न तो कॉलेज बनाया और न ही नया स्कूल बनाया। स्कूलों में 24000 कमरें में बदलाव करके 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार कर डाला। उन्होंने पूछा कि केजरीवाल सरकार बताए कि दिल्ली के स्कूलों में 45000 पद खाली है जिनमें 21000 शिक्षक और 418 उप प्रधानाचार्य पदों पर स्थायी नियुक्ति क्यों नही की गई | जबकि 23000 गेस्ट टीचर अनुबंधित तौर पर काम कर रहे है, जो लगातार वेतन के लिए संघर्ष कर रहे है।

केजरीवाल सरकार ने डीटीयू, एनएसयूटी,एनएलयू जैसे दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग तथा लॉ की डिग्री की फीस 16 लाख से 20 लाख तक कर दी,केजरीवाल बताए कि दिल्ली के आम परिवारों के बच्चे इतनी महंगी फीस पर कैसे पढ़ाई करेंगे | युवाओं से मुफ्त वाईफाई का वादा झूठा निकला और अब चुनाव नजदीक देख दलित छात्रों को विदेश में मुफ्त शिक्षा की बात याद आ गई है | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं दिल्ली की जनता अब इस पार्टी की असलियत पहचान चुकी है दिल्ली के लोग अब इनके झांसे में नहीं आने वाले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here