Hrithik Roshan के सी फेसिंगअपार्टमेंट में पत्नी-बेटी संग किराए पर रहेंगे Varun Dhawan! अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी

0
102

Hrithik Roshan के सी फेसिंगअपार्टमेंट में पत्नी-बेटी संग किराए पर रहेंगे Varun Dhawan! अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी

वरुण धवन की फैमिली में एक मेंबर और बढ़ गया है. दरअसल वरुण और नताशा हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. वहीं कपल अब नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा है.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर सातवें आसमान पर हैं. एक्टर हाल ही में पिता बने हैं. दरअसल उनकी पत्नी नताशा दलाल ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. वहीं वरुण एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन में फी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल के एंड में स्क्रीन पर धमाल मचाने आएगी. इन सबके बीच वरुण अब अपनी न्यू बॉर्न बेटी और पत्नी संग नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.

बेटी-पत्नी संग नए घर में शिफ्ट होंगे वरुण धवन

बता दें कि न्यू पेरेंट्स बने वरुण और नताशा फिलहाल जुहू में एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं. इसे वरुण ने 2017 में खरीदा था. हालांकि, हालिया रिपोर्टों की मानें तो एक्टर ने मुंबई के जुहू में ऋतिक रोशन के लैविश सी फेसिंग घर को किराए पर लेने का फैसला किया है. एक सूत्र ने बताया, ”वरुण और नताशा अपनी बेटी के साथ इस घर में शिफ्ट होंगे. ये एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है. फिलहाल ये घर ऋतिक रोशन का है जो जुहू में एक दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं. वरुण अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के पड़ोसी बन जाएंगें.”

वरुण-नताशा 3 जून को बने बेटी के पेरेंट्स

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 3 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपने बेटी का वेलकम किया था. अपनी नन्ही परी के जन्म की अनाउंसटमेंट करते हुए वरुण और नताशा ने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी पोस्ट की थी. कपल ने लिखा था, “हमारी बच्ची यहाँ है. मां और बच्चे के लिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.” बता दें कि वरुण और नताशा ने फरवरी में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

वरुण धवन वर्क फ्रंट

वरुण जल्द ही ‘बेबी जॉन’ में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन ‘जवान’ निर्देशक एटली करेंगे. ‘बेबी जॉन’ ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के अलावा जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी दमदार रोल में नजर आएंगें. ‘बेबी जॉन’ का म्यूजिक एस थमन ने तैयार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here