दिल्ली में सबसे ज्यादा और कम मतदाता वाली सीटों पर सियासी जंग दिलचस्प, यही तय करेंगे हार-जीत का अंतर

0
4
दिल्ली
दिल्ली में सबसे ज्यादा और कम मतदाता वाली सीटों पर सियासी जंग दिलचस्प, यही तय करेंगे हार-जीत का अंतर

Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है. इस बार चुनाव में सबसे अधिक मतदाताओं वाली सीटों पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला सबसे ज्यादा टफ है. जबकि सबसे कम मतदाताओं वाली सीटों पर भी हार-जीत का अंतर इस बार दिलचस्प रहने की संभावना है.

खास बात यह है कि सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति भी इस बार मतदाताओं की संख्या को लिहाज से ही तैयार किया है. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मतदाताओं की संख्या से ही विधानसभा चुनाव 2025 का नंबर गेम भी तय होगा. ऐसा इसलिए कि अधिक मतदाताओं वाली सीटों पर हार-जीत का अंतर बड़ा कम मतदाताओं वाली सीटों पर कम अंतर से जीत-हार तय होने की संभावना है.

दरअसल, दिल्ली की 70 असेंबली सीटों में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण चुनाव परिणाम खासा प्रभावित होने की संभावना है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित विकासपुरी सीट पर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इस सीट पर 4.64 लाख मतदाता हैं. इसे आप का गढ़ माना जाता है. आप से महेंद्र यादव यहां से लगातार चुनाव जीतते आए हैं. उनकी लोकप्रियता भी अच्छी है. उनके खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी के रूप में डॉ. पंकज कुमार सिंह मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से जितेंद्र सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं.

मतदाताओं के लिहाज से दूसरी नंबर की सीट मटियाला में 4.54 लाख मतदाता हैं. यहां आप की ओर से सुमेश शौकीन उम्मीदवार हैं. बीजेपी से संदीप सहरावत और कांग्रेस से रघुविंदर शौकीन मैदान में हैं. बुराड़ी सीट पर 4.26 लाख मतदाता हैं. यहां आप से संजीव झा, जेडीयू से शैलेंद्र कुमार और कांग्रेस से मंगेश त्यागी चुनावी मैदान में हैं.

ओखला सीट पर 3.80 लाख मतदाता हैं. यहां आप से अमानतुल्लाह खान, बीजेपी से मनीष चौधरी, कांग्रेस से अरीबा खान और एआईएमआईएम से शफा उर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं. बवाना सीट पर 3.84 लाख मतदाता हैं. यहां आप से जय भगवान, बीजेपी रविंदर कुमार उर्फ इंद्रराज और कांग्रेस से सुरेंद्र कुमार मैदान में हैं.

दिल्ली कैंट पर सबसे कम 79 हजार 667 मतदाता हैं. यहां आप से वीरेंद्र सिंह कादियान, बीजेपी से भुवन करण सिंह तंवर, कांग्रेस से प्रदीप कुमार उपमन्यु मैदान में हैं. नई दिल्ली सीट पर 1.08 लाख मतदाता हैं. यहां आप से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित मैदान में हैं.

चांदनी चौक पर 1.26 लाख मतदाता है. यहां आप से पुनर्दीप सिंह साहनी, बीजेपी से सतीश जैन, कांग्रेस से मुदित अग्रवाल मैदान में हैं. मटिया महल पर 1.29 लाख मतदाता है. यहां आप से आले मोहम्मद इकबाल, दीप्ति इंदौरा, कांग्रेस से आसिम अहमद खान मैदान में हैं. जंगपुरा में 1.48 लाख मतदाता मैदान में है. यहां आप से मनीष सिसौदिया, बीजेपी से तरविंदर सिंह मारवाह, कांग्रेस के फरहाद सूरी मैदान में है.

सबसे अधिक मतादाता वाली 5 सीटें 

  • विकासपुरी कुल मतदाताओं की संख्या 4,64,344 है. पुरुष मतदाता 2,48,350, महिला मतदाता 2,25,940 और थर्ड जेंडर के मतदाता 54 हैं.
  • मटियाला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4,54,833 है. इनमें पुरुष मतदाता 2,40,722, महिला 2,14,989 तो थर्ड जेंडर के मतदाता 22 हैं.
  • बुराड़ी में कुल मदाताओं की संख्या 4,26,260 हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,30,897, महिला 1,95,333 और थर्ड जेंडर के मतदाता 30 हैं.
  • ओखला निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,80,268 है. इनमें पुरुष 2,19,447, महिला 1,60,817 और थर्ड जेंडर के मतदाता 4 हैं.
  • बवाना क्षेत्र में कुल मतदाता 3,84,849 है. इनमें पुरुष मतदाता 2,07,618, महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,200 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 31 है.

सबसे कम मतदाताओं वाली सीटें 

  • दिल्ली कैंट क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 79,667 है. पुरुष मतदाता 44,270, महिला 35,395 और थर्ड जेंडर मतदाता दो हैं.
  • नई दिल्ली क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,08,574 है. पुरुष 58,381, महिला 50192 और थर्ड जेंडर मतदाता 1 हैं.
  • चांदनी चौक में कुल मतदाताओं की संख्या 1,26,909 है. पुरुष मतदाता 68,684, महिला 58,206 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 19 है.
  • मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,29,522 है. इनमें पुरुष 62,925 और महिला 62,565 और  थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 32 है.
  • जंगपुरा इलाके में कुल वोटर्स 1,48,182 हैं.  पुरुष मतदाता 79,626, महिला 68,552 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here