The Kashmir Files: मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों में मिलेगी छुट्टी

0
132
The Kashmir Files
The Kashmir Files: मध्यप्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों में मिलेगी छुट्टी

The Kashmir Files: मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों में मिलेगी छुट्टी

कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ” द कश्मीर फाइल” सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद से शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अपने कलेक्शन के पहले ही दिन शानदार कारोबार करते हुए 3.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म को देश भर के 700 से अधिक सिनेमाघरों में प्रसारित किया गया है और फिल्म ने अपने दूसरे दिन 8.5 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की है।

अबतक कुल 12.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कुल 12.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। वहीं अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ’द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ’द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को अवकाश दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।

द कश्मीर फाइल” फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंसद आई है

आपको बता दे कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल” फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंसद आई है। और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी। बता दे कि यह फिल्म कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here