T20 World Cup: पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया की घर में बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रन से हराया

0
148

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 111 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत शानदार रही। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 65 रन बना लिए थे। फिन एलन ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 42 रन जड़ दिए। वहीं ओपनिंग करने आए डेविड कॉन्वे एक छोड़ संभालकर रखा और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब धुलाई की। कॉन्वे ने 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क के खाते में 1-1 विकेट गए।

201 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाया। पूरी टीम केवल 111 रन बनाकर 17.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 5 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर को 5 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड किया। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान फिंच 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल सेंटनर ने विलियमसन के हाथों कैच कराया। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को मार्श के रूप में तीसरा झटका लगा जो 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साउदी ने निशम के हाथों कैच करवाया। 50 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा जब स्टोइनिस 7 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हुए। 5वें विकेट के रूप में टिम डेविड 11 रन बनाकर आउट हुए। वह सेंटनर का तीसरा शिकार बने। छठे विकेट के रूप में मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूयसन ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 7वें विकेट के तौर पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इश सोढ़ी ने क्लीन बोल्ड किया। 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here