शाइनिंग स्टार फाउंडेशन नें किया प्राइड ऑफ इंडिया 2025 अवार्ड का आयोजन : सीए श्रीराम अटल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली में शाइनिंग स्टार फाउंडेशन द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया 2025 अवार्ड का आयोजन किया गया I शाइनिंग स्टार फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड में इंडिया के 20 एथलीट्स का सम्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झांगयानी द्वारा किया गया I
कार्यक्रम में समाज के अनेकों प्रबुद्धजनों की मौजूदगी रही जिनमे दिल्ली के जाने-माने सिंगर अनिरुद्ध पांडे , हिंदू शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष सीए श्रीराम अटल, गायक मोहित खन्ना, सुप्रसिद्ध साधौ बैंड के डायरेक्टर धनंजय , मलिक म्यूजिक इवेंट के अध्यक्ष संजय मलिक और बिजनेसमैन दिव्यांशु जैन, कपिल खंडेलवाल ,गोपाल कृष्णा खंडेलवाल ,भारत खंडेलवाल, जीटीटीसीआई डायरेक्टर गौरव गुप्ता , न्यूज़ इंडिया 24 से प्रशांत शर्मा, गौरव किशोर शर्मा, ललित पंडित ,और सुप्रसिद्ध गायिका अनन्या सिंह को भी प्रीति झांगयानी द्वारा सम्मानित किया गया और ब्लैक पर्ल डायरेक्टर मितेश उपाध्याय डिजाइनर आरोही ढोले को भी सम्मानित किया गया साथ ही में जलवा फ्लोर डायरेक्टर ममता दिलावरी ,रॉकस्टार डायरेक्टर परी , रनवे मॉडल निधि शर्मा, ज्योति काम्या, मन्नत डोगरा ,इत्यादि ने रैंप पर वॉक की।