दुबई में सलमान खान ने की संजय दत्त के बेटे से मुलाकात, वीडियो में दिखी ‘संजू-भाईजान’ की पुरानी झलक

0
61
दुबई में सलमान खान ने की संजय दत्त के बेटे से मुलाकात, वीडियो में दिखी 'संजू-भाईजान' की पुरानी झलक
दुबई में सलमान खान ने की संजय दत्त के बेटे से मुलाकात, वीडियो में दिखी 'संजू-भाईजान' की पुरानी झलक

दुबई में सलमान खान ने की संजय दत्त के बेटे से मुलाकात, वीडियो में दिखी ‘संजू-भाईजान’ की पुरानी झलक

Salman Khan and Sanjay Dutt: बॉलीवुड में कुछ सितारों की दोस्ती काफी फेमस है. उनमें से एक सलमान खान और संजय दत्त भी हैं जिनकी दोस्ती सालों से चली आ रही है. सलमान संजय दत्त को बड़ा भाई मानते हैं और उनकी बॉन्डिंग हमेशा फिल्मों में या इवेंट्स में देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया. सलमान संजू के बेटे शाहरान दत्त से मिले और वो वीडियो वायरल हो रहा है. शाहरान को देखकर आपको संजय दत्त के बचपन की याद आ जाएगी.

पिछले दिनों सलमान खान दुबई में थे. जहां से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए. उसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में सलमान खान अपने खास दोस्त संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरान को देखकर लग रहा है कि वो बिल्कुल अपने पिता संजू जैसे हैं. ये वीडियो जैसे ही सामने आया वायरल होने लगा.

सलमान खान से मिले शाहरान दत्त

एक फाइट शो में सलमान खान जब पहुंचे तो कई सेलेब्स ने उनसे मुलाकात की. इस वीडियो को फाइटर शाहजेब रिंद ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने सलमान खान के लिए कुछ बातें लिखीं, ‘बचपन से सलमान खान के फाइट सीन देखता आ रहा हूं, अब उनके सामने फाइट करने का मौका मिलना बड़ी बात है.. लव यू भाईजान’

इस वीडियो में अब्दु रोजिक भी नजर आ रहे हैं लेकिन इस वीडियो का पूरा लाइमलाइट संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त ने बटोरी. ब्लैक सूट में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. वहीं शाहरान ने ब्लैट टीशर्ट और पैंट पहनी है. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. लंबाई में शाहरान सलमान की हाइट के बराबर हो चुके हैं. हालांकि संजय दत्त सलमान से भी लंबे हैं और शाहरान की उम्र अभी 13 साल है.

अगर संजय दत्त और सलमान खान की बात करें तो उनकी दोस्ती 80’s से ही है. दोनों का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी है और इनकी दोस्ती पूरे इंडस्ट्री में फेमस है. संजय दत्त और सलमान खान ने एक दूसरे की फिल्मों में खूब कैमियो किया है. जिनमें ‘रेडी’, ‘तीस मार खान’, सन ऑफ सरदार’, ‘ये है जलवा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं सलमान और संजय ने साथ में ‘साजन’, ‘चल मेरे भाई’ और ‘दस’ जैसी फिल्में की हैं. संजय और सलमान ने ‘बिग बॉस’ का एक सीजन भी होस्ट किया है.

संजय दत्त के बच्चे और वाइफ

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने पहली शादी रिचा शर्मा से साल 1987 में की थी लेकिन एक बीमारी के कारण साल 1996 में उनका निधन हो गया था. संजय ने साल 1998 में रिया पिल्लई के साथ शादी की और साल 2008 में उनसे तलाक ले लिया था.

साल 2008 में ही संजय दत्त ने मान्यता नाम की लड़की से शादी की और उनके साथ संजय आज भी निभा रहे हैं. पहली पत्नी से संजय को एक बेटी त्रिशा हैं जो अमेरिका में रहती हैं. वहीं रिया से उन्हें कोई बच्चे नहीं है. मान्यता दत्त और संजय दत्त साल 2010 में ट्विन्स बच्चों के माता-पिता बने जिसमें एक लड़का शाहरान है, दूसरी बेटी का नाम इकरा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here