सिनेमाघरों में लौटेगी सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी

0
135

निर्देशक सूरज बड़जात्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी जैसे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का प्रोमशन जोर-शोर से चल रहा है और सूरज बड़जात्या भी इस फिल्म को हिट करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सूरज बड़जात्या ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जो सलमान खान के साथ होगी। सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है और अब दोनों एक साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं।

सूरज बड़जात्या ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म का एलान किया है, जिसके काम पर वह ‘ऊंचाई’ के रिलीज होने के बाद लग जाएंगे। निर्देशक ने कहा कि ऊंचाई के बाद वह सलमान के साथ फिल्म बनाएंगे। इस इंटरव्यू में सूरज से जब पूछा गया कि वह किस तरह की फिल्म सलमान खान के साथ मनाएंगे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह एक फैमिली फिल्म होगी, जिस में हंसी मजाक, गाने आदि सब होंगे। इस बातचीत में इन्होंने इस बात का भी हिंट दे दिया कि इस फिल्म में भी सलमान खान का नाम प्रेम होगा। बता दें कि कई फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रहा है और दर्शकों ने हमेशा उनके अंदाज को पसंद किया है।

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी काफी पुरानी है और यह जोड़ी सिनेमा की दुनिया में हिट भी रही है। सलमान ने सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में काम किया है और हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस लिस्ट में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’ समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। वहीं, अब दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास कई बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें ‘किक 2’, ‘किसी का भाई किसी का जान’ और ‘टाइगर 3’ शामिल हैं। इसके अलावा, सलमान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करेंगे। बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल पर भी काम शुरू कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here