चलती कार को रोककर की 70 लाख रुपये की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

0
53

दिल्ली : बदमाशों ने चलती कार को रोककर की 70 लाख रुपये की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

बीते एक महीने के बीच कार रोककर लूटपाट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पिछले महीने प्रगति मैदान के पास टनल में भी बदमाशों ने एक कार को रोककर लूटपाट की थी.

कार रोककर की लूटपाट

दिल्ली में बदमाशों ने एक बार फिर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. घटना दिल्ली के पुष्पांजलि एनक्लेव इलाके की बताई जा रही है. लूट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने चलती को कार को पहले रोका और उसके बाद कार के अंदर बैठे व्यापारियों के पास से पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में करीब 70 लाख रुपये थे. पुलिस ने फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते इसकी जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पुष्पांजलि एनक्लेव इलाका दिल्ली के मंगलोपुरी थाने के अंदर आता है. इस लूट की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि बीते एक महीने के बीच कार रोककर लूटपाट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पिछले महीने प्रगति मैदान के पास टनल में भी बदमाशों ने एक कार को रोककर लूटपाट की थी. हालांकि, उस घटना में पुलिस ने घटना के कुछ दिन के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here