गाजीपुर गौशाला में यज्ञ का आयोजन किया रोटरी क्लब विवेक नें : डॉ.आर.पी.गुप्ता

0
53
गाजीपुर गौशाला में यज्ञ का आयोजन किया रोटरी क्लब विवेक नें : डॉ.आर.पी.गुप्ता
गाजीपुर गौशाला में यज्ञ का आयोजन किया रोटरी क्लब विवेक नें : डॉ.आर.पी.गुप्ता

गाजीपुर गौशाला में यज्ञ का आयोजन किया रोटरी क्लब विवेक नें : डॉ.आर.पी.गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सोमवार को रोटरी क्लब दिल्ली विवेक का नया वर्ष आरंभ हुआ, इस उपलक्ष्य में क्लब ने ग़ाज़ीपुर गौशाला में यज्ञ का आयोजन किया इस कार्यक्रम में क्लब के लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया । तत्पश्चात सदस्यों ने गायों को चारा खिलाया और छोटे बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया। क्लब ने अक्षम लोगों के लिए व्हील चेयर दान की और भंडारा वितरण भी किया । इस अवसर पर क्लब ने एक कन्या के विवाह के लिये सहयोग स्वरूप गहने, कपड़े व अन्य सामान भी दिया । इस कार्यक्रम को प्रधान मनीष अग्रवाल एवं सचिव संजय गर्ग के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्ट जोन प्रदीप कुमार गोयल, असिस्टेंट गवर्नर गौरव जग्गी, पूर्व प्रधान आर पी गुप्ता , प्रदीप गुप्ता जाली वाले, अरविंद गुप्ता, अशोक शर्मा, हरीश गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here