नेशनल हाइवे पर लंबी दूरी तक कट नहीं होने से होगी लोगो को परेशानी : रेखा रानी

0
78
नेशनल हाइवे पर लंबी दूरी तक कट नहीं होने से होगी लोगो को परेशानी : रेखा रानी
नेशनल हाइवे पर लंबी दूरी तक कट नहीं होने से होगी लोगो को परेशानी : रेखा रानी

नेशनल हाइवे पर लंबी दूरी तक कट नहीं होने से होगी लोगो को परेशानी : रेखा रानी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे का काम दिल्ली मे पुस्ता रोड पर भी चल रहा है. भजनपुरा की निगम पार्षद रेखा रानी नेबताया हालांकि हाइवे निर्माण के दौरान जनता को काफी परेशानियो का भी सामना करना पड रहा है. लेकिन देश के विकास के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. और हाईवे के किनारे रहने वाले सभी स्थानीय निवासियों को भी बडी उम्मीद है कि इससे यातायात की सुविधा के साथ साथ क्षेत्र मे तरक्की और
खुशहाली भी आएगी.

लेकिन पता चला है कि पिलर नंबर 108 से 143 पिलर यानी करीब 45 पिलर के बीच कोई कट ही नही दिया जा रहा है. यहां काफी लंबा चक्कर काट कर आना पडेगा. आज आर.डब्लू.ए. और सोम बाजार मार्केट एसोसिएशन के लोगो के साथ, हाईवे के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया और लोगो की इन समस्याओं के बारे मे बताया और अपने क्षेत्र के लिए मांग करी कि स्थानीय लोगो के लिए चार पुस्ता पर वाहनों के लिए कट दिया जाए. तथा साढ़े चार पुस्ता पर पैदल पार पथ बनाया जाए. और क्षेत्र मे जहां भी आवागमन अधिक है रास्ता दिया जाए. वर्ना हम लोग यहां बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.. क्योकि घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां कट न मिलने पर लोगो को आने जाने असुविधा होगी और सोम बाजार मार्केट एक बड़ी मार्केट है यहां के दुकानदारों का कामकाज ठप हो जाएगा इस दौरान विजेंद्र प्रधान, आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष नवीन जोशी और सोम बाजार मार्केट एसोसिएशन के प्रधान कमल यादव, चौ. जगमोहन, रोमी दूबे व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here