Patna Protest: गर्दनीबाग में डटे हुए हैं BPSC अभ्यर्थी, ठंड भी नहीं तोड़ पा रही हौसले, सोनू की मौत से आक्रोशित

0
9
Patna Protest
Patna Protest: गर्दनीबाग में डटे हुए हैं BPSC अभ्यर्थी, ठंड भी नहीं तोड़ पा रही हौसले, सोनू की मौत से आक्रोशित

Candidates Protest In Gardanibagh: पटना के गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी दोबारा जुट गए हैं. भारी भीड़ है. धरना प्रदर्शन चल रहा है. आज गुरुवार 26 दिसंबर को फिर से पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है. सरकार से नाराज छात्र नारेबाजी कर रहे हैं. अपनी रि एग्जाम की मांग को लेकर ये लोग ठंड में भी डटे हुए हैं. उनका कहना है ये हमारा हक है.

मांग को लेकर अड़े हैं हुए हैं अभ्यर्थी

धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी. तब तक हमलोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. पूरे बिहार में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सोनू कुमार नाम के जिस बीपीएससी अभ्यर्थी ने आत्महत्या की है, वह 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में शामिल हुआ था. अनियमितता हुई है. इसलिए वह तनाव में था. इसलिये आत्महत्या की.

वहीं पटना जिला प्रशासन का कहना है कि जो लोग BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, इनमें से अधिकांश गैर अभ्यर्थी हैं. वे बेबुनियाद अफवाह फैलाकर अभ्यर्थियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मनमाने तरीके से लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा की जा रही है. इसमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं.

एक जनवरी को बिहार बंद का ऐलान

वहीं विपक्ष इस पूरे मामले पर भड़का हुआ है, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तो एक जनवरी को बिहार बंद का ऐलान तक कर दिया है, हालांकि अन्य विपक्षी पार्टियों का उनको समर्थन नहीं मिला है, फिर भी पप्पू यादव अपने ऐलान पर कायम हैं. वो कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थियों के साथ धरना पर रात भर बैठे भी थे. छात्रों के धरना को कोचिंग संचालकों का समर्थन भी मिल रहा है. हालांकि कुछ कोचिंग सेसथान पर आरोप भी लग रहे हैं. इनमें रामाशु क्लासेज के रामाशु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रोशन आनंद, छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिया और कौटिल्य जीएस के प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार और रोहित कुमार आदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here