पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, सरकार ने घोषित की ‘रेन इमरजेंसी’

0
182

पाकिस्‍तान में भारी बारिश और भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इसे देखते हुए सरकार ने आज आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 343 बच्चों सहित 937 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस वक्‍त कम से कम तीन करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर कोई छत नहीं है, भूख मिटानेेके लिए खाना भी नहीं है और यह संख्‍या बढ़ती जा रही है। NDMA ने बताया, पाकिस्‍तान में 14 जून से भारी मानसूनी बारिश जारी है जो अचानक आई बाढ़ की वजह है। इससे अब तक सबसे अधिक 306 मौतें सिंध प्रांत में दर्ज की गई हैं। यही आंकड़ा बलूचिस्‍तान में 234 है, जबकि खैबर पख्‍तूनख्‍वा में 185 और पंजाब में 165 लोगों की जानें गई हैं। इस दौरान गिलगित बाल्टिस्तान में नौ मौतें हुईं और इस्‍लामाबाद में एक की जान गई है। बाढ़ की तबाही के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो, जो स्वात जिले का बताया जा रहा है, में एक मकान माचिस की डिब्बी की तरह पानी के तेज बहाव में समा गया और पूरी तरह डूब गया। पलक झपकते ही पानी पूरी मकान को अपने साथ बहा ले गया। पाकिस्तानी मीडिया के एक वीडियो में पानी के तेज बहाव को सड़कों और आवासीय इलाकों में घुसते देखा जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here