![एलन मस्क- विवेक रामास्वामी से मुलाकात, ट्रंप संग डिनर, टैरिफ-इमीग्रेशन समेत इन मुद्दों पर हो सकती है बात एलन मस्क](https://cpnnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-61-696x392.jpg)
PM Modi America Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज देर रात द्विपक्षीय मुलाकात होगी. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में भारतीय समय के मुताबिक रात 2:30 बजे होगी. इसके अलावा डेलीगेशन लेवल पर भी बातचीत होगी और दोनों नेता प्रेस स्टेटमेंट भी देंगे. वहीं, व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया है.
पीएम मोदी की ट्रंप की मुलाकात दिखा रहा भारत की साख
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. पीएम मोदी उन चुनिंदा विश्व नेताओं में से एक हैं, जिनसे ट्रंप ने सबसे पहले मुलाकात की है. इजरायल, जापान, जॉर्डन के बाद भारत के प्रधानमंत्री से ट्रंप का मिलना, यह दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर भारत की साख का लोहा पूरी दुनिया मानती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौर के दौरान वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में रूक रहे हैं. ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति के मेहमानों का अतिथि गृह है. दुनिया के बड़े नेता यहाँ पर रूकते है, यह गेस्ट हाउस व्हाइट हाउस से भी बड़ा माना जाता है.
आपसी हितों का ध्यान रखकर होगी बातचीत
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी फर्स्ट की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही भारत प्रथम नीति पर काम कर रहे हैं. इसलिए दोनों ही नेताओं के बीच बातचीत बराबरी की होगी और दोनों ही देशों के आपसी हितों को ख्याल में रखकर बातचीत होगी.
2014 में मोदी जब से भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, उसके बाद से अमेरिकी में कई राष्ट्रपति का दौर देख चुके हैं. खास बात यह है कि मोदी के संबंध अमेरिका के सभी राष्ट्रपति से अच्छे रहे हैं. बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप (पहला कार्यकाल), जो बाइडेन और अब एक बार फिर से ट्रंप. मोदी ने हमेशा से भारत के हित को आगे रखकर अमेरिका नीति तय की है.
कुछ प्रमुख मुद्दे जिन पर दोनों नेताओं की बातचीत संभावित है-
- भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध
- India Middle East Europe Economic Connectivity Corridor
- QUAD
- रक्षा सहयोग
- सुरक्षा सहयोग
- काउंटर टेररिज्म सहयोग
- काउंटर नार्कोटिक्स सहयोग
- साइबर सुरक्षा सहयोग
- व्यापार और आर्थिक संबंध
- रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी
- क्लाइमेट और क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030
- विज्ञान और तकनीक
- अंतरिक्ष सहयोग
- स्वास्थ्य सहयोग
- शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग
- सिविल न्यूक्लियर सहयोग
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- वीजा से संबंधित मुद्दे
- वैश्विक मुद्दों पर बातचीत जैसे- रूस यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान, इजरायल-हमास विवाद का पटाक्षेप, क़ानून आधारित अंतराष्ट्रीय व्यवस्था, ग्लोबल साउथ के देशों पर बातचीत
अमेरिका में लगभग 5.4 मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिसमें 2.07 मिलियन NRI भी शामिल हैं. भारतीय मूल के लोगों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान रहता है.
कब-कब अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
- 25 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2014
- सितंबर, 2015
- अप्रैल, 2016
- जून, 2016
- जून, 2017
- 21-28 सितंबर, 2019
- 22-26 सितंबर, 2021
- 20-25 जून, 2023
- 21-24 सितंबर, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का यह 10वां अमेरिकी दौरा होगा. इस बात की भी संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता देंगे. इसी साल भारत क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता शामिल होंगे.